पटना में अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, खेतान मार्केट में क्रिमिनलों ने दिया वारदात को अंजाम

पटना में अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, खेतान मार्केट में क्रिमिनलों ने दिया वारदात को अंजाम

PATNA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. राजधानी में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मार दी. इस बड़ी वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पटना के पीरबहोर थाना इलाके की है. जहां खेतान मार्केट में देर रात अपराधियों ने बैग का बिजनेस करने वाले एक शख्स को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिज़वान अहमद खान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.