1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 07:38:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल से मैट्रिक के एक छात्रा के गिरने से सनसनी फैल गयी। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में सस्पेंस बना हुआ है कि छात्रा ने प्रताड़ना के चलते खुद कूद कर जान देने की कोशिश की या उसकी हत्या की कोशिश की गयी। फिलहाल लड़की बेहोश है होश में आने के बाद ही राज से पर्दा उठ सकेगा।
घटना पटना के कंकड़बाग थाने के आरएमएस कॉलोनी के जमुना टावर अपार्टमेंट की है। जहां एक किशोरी सुबह अपार्टमेंट की छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर पड़ी। बेहोशी की हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी अभी कुछ भी कहने की हालत में नहीं है होश आने पर पटा चल सकेगा।इस बीच उसके परिजनों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो किशोरी कई साल से अपार्टमेंट की छठी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में रहकर दाई का काम करती थी और पढ़ती भी थी। इसी साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी। मंगलवार को अचानक वह छठी मंजिल से नीचे गिर गयी। उसकी चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा थी कि घटना के पीछे प्रताड़ना का मामला भी हो सकता है। लोगों का कहना है कि प्रताड़ना के चलते लड़की ने या तो कूद कर जान देने की कोशिश की है या फिर साजिशन घटना को अंजाम दिया गया है।