पटना में अब भी छिपे हैं 8 विदेशी जमाती, आप भी दे सकते हैं जानकारी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 07:09:08 AM IST

पटना में अब भी छिपे हैं 8 विदेशी जमाती, आप भी दे सकते हैं जानकारी

- फ़ोटो

PATNA : टूरिस्ट वीजा लेकर विदेश से आए जमाती सरकार के लिए सरदर्द बने हुए हैं। राजधानी पटना में विदेश से आए अब तक कुल 17 जमातियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है लेकिन अभी भी 8 विदेशी जमाती पटना में छिपे बैठे हैं। पुलिस लगातार इन जमातियों की तलाश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। 


बताया जा रहा है कि विदेश से आए कुल 25 जमाती पटना पहुंचे थे। जिनमें से 10 को दीघा और 7 जमातियों को फुलवारीशरीफ से पकड़ा गया था। दीघा इलाके में स्थानीय लोगों की निशानदेही पर जमातियों को एक मस्जिद से निकाला गया और बाद में उनको क्वॉरंटाइन किया गया था लेकिन अब वीजा उल्लंघन के मामले में उन पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 


सरकार के पास विदेशी जमातियों का जो डाटा मौजूद है उसके मुताबिक अभी भी पटना में 8 जमाती छिपे हुए हैं। पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह जमाती कहां ठिकाना बनाया बैठे हैं लेकिन लगातार इनकी तलाश में छापेमारी जारी है। अगर इन जमातियों के बारे में आपको भी कोई जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे सकते हैं।