पटना में क्वारंटाइन किये गए 470 लोग घर वापस लौटे, राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा टल रहा है

पटना में क्वारंटाइन किये गए 470 लोग घर वापस लौटे, राजधानी में कोरोना संक्रमण का खतरा टल रहा है

PATNA : पटना जिले के क्वारंटाइन सेंटर से कुल 470 लोगों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। जिले के अलग-अलग क्वारंटाइन और आइसोलेशन सेंटर में रह रहे 470 लोगों को घर जाने की इजाजत मिली है। इन्होंने 14 दिन क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इन 470 लोगों में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो 22 से 29 मार्च के बीच क्वारंटाइन सेंटर लाए गए थे। 


क्वारंटाइन सेंटर से इन्हें छुट्टी दिए जाने के पहले पूरा मेडिकल टेस्ट किया गया और इसके बाद इन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। हालांकि अभी भी पटना जिले के क्वारंटाइन सेंटर में 500 से ज्यादा लोग मौजूद हैं। पटना के अंदर तकरीबन एक हजार से ज्यादा लोग 22 मार्च के बाद बाहर से आए थे जिनको क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। पटना के क्वारंटाइन सेंटरों से सबसे ज्यादा 70 लोग बख्तियारपुर से, पंडारक से 50 और अथमलगोला से 40 लोग घर वापस लौटे हैं। इसके अलावा राजधानी के पाटलिपुत्र होटल में क्वारंटाइन कर रखे गए लोग भी घर वापस लौटे हैं। पाटलिपुत्र होटल में अब केवल 9 लोग ही क्वारंटाइन में हैं। 


मसौढ़ी और बख्तियारपुर में क्वारंटाइन कर रखे गए 515 लोगों में से 21 लोगों को उनके घर वापस भेजा गया है हालांकि फतुहा अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर बिल्कुल खाली रहा यहां किसी को भी क्वारंटाइन नहीं किया गया।