पटना के 4 और स्कूलों को भेजा गया नोटिस, गाइडलाइन से बाहर जाकर बढ़ाई है फीस

पटना के 4 और स्कूलों को भेजा गया नोटिस, गाइडलाइन से बाहर जाकर बढ़ाई है फीस

PATNA :  कोरोना संकट को देखते हुए एक तरफ कई शहरों में  स्कूल प्रबंधन से 1 महीने की फीस माफ करने का आग्रह किया जा  है. लेकिन इसके ठीक विपरीत पटना के कई स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं. नए सत्र में 7 फ़ीसदी से अधिक शुल्क बढ़ाने वाले स्कूलों पर अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

7 फिसदी से अधिक स्कूल फीस बढ़ाने वाले राजधानी के 4 स्कूलों के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन लिया है. अभिभावकों की शिकायत पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अब 4 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है. कृष्णा निकेतन,  बिशप स्कॉट, प्रारंभिका स्कूल बोरिंग रोड और वाई के सुदर्शन का स्कूल शामिल है.

इन सभी स्कूलों ने 7 फिसदी से अधिक अलग-अलग मदों में बढ़ा दी है. जिसके बाद इन्हें नोटिस भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले डीपीएस, डीवाईपाटील स्कूल  को नोटिस भेजा गया था. अन्य शुल्क में निर्धारित 7 फ़ीसदी से अधिक वृद्धि किन परिस्थितियों में की गई है इसकी जानकारी स्कूल से मांगी गई है. अगर कोई स्कूल शुल्क वृद्धि करता है तो उसे इसकी पूरी वजह बतानी पड़ेगी.   आरडीडीई ने सभी को नोटिस भेज दिया है.

बता दें कि बिहार निजी विद्यालय समिती की वर्तमान गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी स्कूल 7 फिसदी से अधिक प्रबंधन शुल्क में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं. यदि कोई स्कूल ऐसा कर रहा है तो अभिभावक इसकी शिकायत [email protected] पर कर सकते हैं. इसकी जांच की जाएगी और सही शिकायत पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.