PATNA : बिहार में लूट की बढ़ती घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधी एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एक दिन पहले भी अपराधियों ने इसी इलाके में 5 लाख रुपयों की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.
वारदात पटना से सटे खगौल थाना इलाके की है. जहां मुर्गियाचक में बाइक सवार अपराधी एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति अमरेश कुमार जहानाबाद जिले के रहने वाला है. उन्होंने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर अपनी बेटी की शादी के खरीदारी के लिए पटना जा रहा था. तभी मुर्गियाचक पर बाइक सवार अपराधी उससे पैसा लूटकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि एक दिन पहले भी इसी इलाके में 5 लाख की लूट हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.