1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 May 2020 07:12:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में प्रावसियों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. गुरुवार को पटना जिसे में 9 कोरोना संक्रमित मिले. जिसमें से दो कोरोना वॉरियर्स हैं. एक एनएमसीएच की 37 साल की नर्स और एक आईजीआईएमएस की 26 साल की नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है.
वहीं इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस की जो नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह नर्स 6 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई नर्स के भर्ती कराने से लेकर इलाज कराने में भी साथ थी. यह नर्स अस्पताल के ही स्टॉफ क्वाटर में रहती है. नर्स के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही क्वार्टर को सेनेटाइज कराया गया.
वहीं एनएमसीएच की 37 साल की जो नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वहआशियाना दीघा रोड स्थित राजीव नगर रोड नंबर-25 में रहती है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि नर्स चंद्र विहार कॉलोनी इलाके में रहती है. उस कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. नर्स के घर के आस-पास का इलाका बांस- बल्ला लगाकर सील किया जाएगा. वहीं आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की जाएगी. इलाके के लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. वहीं इस इलाके की दुकान भी अब बंद रहेगी. इसके साथ ही 3 किलोमीटर का इलाका बफर जोन बनाकर उसमें हाउस टू हाउस सर्वे होगा. इसके साथ ही दानापुर के आरपीएस मोड़ स्थित जजेज कॉलोनी को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि इस इलाके में रहने वाला एक BMP जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है.