DESK: पटना में आज 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन नहीं लगेगा। हालांकि 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण जारी रहेगा। आज रात तक वैक्सीन पटना पहुंचने पर ही कल यानि रविवार को लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले 14000 डोज पटना को मिले थे जो समाप्त हो गये है। जिसके कारण आज 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। शुक्रवार को पटना शहरी क्षेत्र के 20 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका दिया गया।
पटना जिला को 18 पार वालों के लिए प्रत्येक दिन वैक्सीन के 25000 डोज की जरूरत है। जितनी मांग है उसकी तुलना में पटना को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एसपी विनायक ने बताया कि 45 पार वालों के लिए टीकाकरण जारी रहेगा। दो दिन पहले 18 पार वालों के लिए पटना को 14 हजार डोज ही मिल पाए थे। शुक्रवार तक इतने डोज दे दिए गए। उसके बाद वैक्सीन नहीं मिलने के कारण शनिवार को टीका नहीं देने का फैसला लिया गया है। अगर शनिवार को देर शाम तक वैक्सीन पटना नहीं पहुंची तो रविवार को भी टीका नहीं लग पाएगा। अगर वैक्सीन पहुंच जाएगी तो रविवार को टीका दिया जाएगा।