1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Apr 2020 07:31:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटनावासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. पटना जिले में पिछले 16 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पटना में संक्रमण के जो मामले सामने आए थे उन सभी इलाकों की पूरी स्क्रीनिंग कर ली गई है अब तक 20000 से ज्यादा घरों का जिला प्रशासन ने सर्वे कराया है.
बैठक के बाद ये बातें कहते हुए पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना में 20 हजार से ज्यादा घरों में हाउस टू हाउस सर्वे किया गया है और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है.
हाउस टू हाउस सर्वे के साथ ही सेनेटाइजेशन का भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना में स्थिति नियंत्रण में है. बाहर से आए लोगों की जांच और स्क्रीनिंग और जांच की प्रक्रिया समुचित रुप से की गई है. जरुरत के हिसाब से लोगों को होम क्वारेंटाइन और क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. लोगों को पैनिक होने की जरुरत नहीं है.
बता दें कि पटना में कोरोन पॉजिटिव पांच मरिज पाए गए थे. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से सभी मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.