PATNA : महिला वार्ड पार्षद से छेड़खानी के मामले में पटना मेयर के बेटे शिशिर कुमार फंसते जा रहे हैं. राज्य महिला आयोग ने शिशिर कुमार को 11 सितंबर को हाजिर होकर सफाई देने को कहा है. महिला आयोग ने वार्ड पार्षद पिंकी देवी की शिकायत पर कार्रवाई की है.
पिंकी देवी ने की थी शिकायत
वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने शिकायत की थी कि पटना मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने उनके साथ छेड़खानी की है. उनके मुताबिक शिशिर कुमार अवैध रूप से नगर निगम की बैठक में मौजूद थे. वहीं उनके साथ छेड़खानी की गयी. पिंकी देवी ने शिशिर के खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज कराया है. कल वे राज्य महिला आयोग पहुंची थीं. उनका आरोप था कि शिशिर और उनके समर्थक लगातार धमकी दे रहे हैं. वे FIR वापस लेने वर्ना अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. पिंकी देवी की शिकायत के बाद महिला आयोग ने आज शिशिर कुमार को नोटिस जारी किया है. उनसे 11 सितंबर को हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
मेयर के बेटे ने आरोपों को नकारा
हालांकि मेयर के बेटे ने आरोपों को गलत बताया है. उनकी मानें तो पिंकी देवी को स्टैंडिंग कमिटी से हटा दिया गया था इसके कारण ही वे गलत आरोप लगा रही हैं. मेयर के बेटे ने कहा कि वे अपनी मां के प्रतिनिधि के तौर पर नगर निगम की बैठक में मौजूद रहते हैं.