PATNA : पटना के दानापुर इलाके में सरेआम पेट्रोल पंप से हथियार के बल तीन लाख की लूट की सनसनीखेज वारदात में नया मोड़ सामने आया है.
https://youtu.be/F2k4kIAn7uI
इस मामले में लूटकांड का पूरा वीडियो समाने आया है. इस सीसीटीव फुटैज में आप देख सकते हैं कि कैसे दो बाइक पर सवार होकर लुटेरे आते हैं. पहले तो पेट्रोल पंप कर्मी से पेट्रोल भरने को कहते हैं फिर अचानक बंदूक के बट से कर्मी को मारने लगते हैं.
सरेआम लहरे रहे थे पिस्टल
सीसीटीवी फुटैज में साफ दिख रहा है कि इन अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं हैं. वो साफ हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं. जो समाने आने की कोशिश कर रहा है अपराधी उस पर बंदूक तान दे रहे हैं.
काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहता है पेट्रोल पंप पर लोग आते रहते हैं लेकिन बेखौफ अपराधी हथियार के बल पर तांडव मचाने से कोई गुरेज नहीं करते हैं. हालांकि सीसीटीवी फुटैज जारी होने के बाद पुलिस यह दावा कर रही है कि जल्द से जल्द इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट