PATNA : पटना एक जक्कनपुर इलाके में गुरुवार की रात खूब तमाशा हुआ. यहां एक कमरे से एक लड़की के चिल्लाने की आवाज पर लोग कमरे के बाहर इक्ट्ठा हुए. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तो 1 लड़की के साथ 2 लड़के बाहर निकले.
फेसबुक चैट कर लड़की को रुम पर बुलाया
दरअसल कमरे से बाहर निकली लड़की ने बताया कि अर्जुन राजपूत नाम के लड़के ने फेसबुक पर बात करनी शुरू की. फिर बात आगे बढ़ गई और फोन पर बात होने लगी. लड़की ने पुलिस को बताया की गुरुवार को अर्जुन ने फोन कर उसे कमरे पर मिलने के लिए बुलाया. लड़की का आरोप है कि कमरे पर पहुंचने के बाद अर्जुन ने अपने दोस्त को बुलाया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा.
शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
लड़की का कहना है कि जब दोनों मिलकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की आवाज सुनकर वो लोग कमरे के बाहर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और तीनों को थाने ले गई. जिसके बाद दोनों लड़कों को जेल भेज दिया गया है. लड़की पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है.