पटना की तर्ज पर पूर्णिया में भी बनेगा इस्कॉन टेंपल, पदाधिकारियों की हुई बैठक

पटना की तर्ज पर पूर्णिया में भी बनेगा इस्कॉन टेंपल, पदाधिकारियों की हुई बैठक

PURNEA: सीमांचल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी पटना की तर्ज पर अब पूर्णिया में भी इस्कॉन टेंपल का निर्माण होने जा रहा है। इसको लेकर पूर्णिया के ई होम्स पनोरमा में गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पटना के इस्कॉन टेंपल के पदाधिकारी और आचार्यों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल हुए।


बैठक में पूर्णिया में इस्कॉन टेंपल के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजदू पटना के इस्कॉन टेंपल के पदाधिकारियों और आचार्यों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर इस्कॉन टेंपल के प्रवक्ता नंदगोपाल जी महाराज ने बताया की पटना की तर्ज पर पूर्णिया में भी इस्कॉन टेंपल का निर्माण होना है। जिसके लिए जमीन चिन्हित करने के बाद जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।


इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, डॉक्टर देवी राम, सुदर्शन दास, विजय श्रीवास्तव, इस्कॉन टेंपल पटना के प्रवक्ता नंदगोपाल महाराज और अरूण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।