PATNA: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पटना के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। पचास फीसदी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोला जाएगा। हालांकि स्कूल में बच्चे नहीं आएंगे। वे घर से ही ONLINE पढ़ाई करेंगे।
पटना डीईओ की तरफ से यह निर्देश दिया गया है कि इस दौरान शिक्षक और छात्रों के अभिभावकों का टीकाकरण, छात्रों को मिलने वाले मिड डे मिल योजना के खाद्यान्न का वितरण अभिभावकों को किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा।
पटना के सभी सरकारी स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर ही खुलेंगे। कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जिसे लेकर पटना डीईओ ने यह फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान बच्चों के स्कूल जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानो को बंद रखने का आदेश दिया था। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही कई तरह की छुट भी दी जा रही है। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अब सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन इस दौरान बच्चे स्कूल नहीं आएंगे।