ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

पटना के पटेल नगर ग्राउंड जीरो पर पहुंची फर्स्ट बिहार की टीम, देर से जागा प्रशासन

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat/Aryan Updated Sat, 25 Apr 2020 09:29:22 AM IST

पटना के पटेल नगर ग्राउंड जीरो पर पहुंची फर्स्ट बिहार की टीम, देर से जागा प्रशासन

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। पटना में लोगों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खाजपुरा में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना ने डाकबंगला चौराहे पर भी दस्तक दे दी है।शुक्रवार को डाकबंगला चौराहा बैंक ऑफ बड़ौदा के एक सीनियर मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वे खाजपुरा चेन से संक्रमित हुए। बैंक मैनेजर इस बैंक के चेस्ट हेड भी हैं। उनका परिवार यहां नहीं रहता है। वे पटेलनगर रोड नंबर 5 स्थित एक अपार्टमेंट में बैचलर रहते हैं। जब फर्स्ट बिहार की टीम पटना के पटेल नगर ग्राउंड जीरो पर शनिवार की सुबह पहुंची तो वहां सबकुछ ठीक नजर नहीं आया।


पटेल नगर में जब फर्स्ट बिहार की टीम के साथ संवाददाता गणेश सम्राट और आर्यन आनंद पहुंचे तो इस डेंजर जोन में सब कुछ ठीक नहीं दिखा। इलाके को सील जरूर कर दिया गया था लेकिन सुबह तक इलाके को सेनेटाईज नहीं किया गया था। और तो और इलाके में ट्रैफिक भी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। गाड़ियां चलती दिख रही थी। आस-पास के रहने वाले लोगों को पहले तो कुछ पता नहीं था लेकिन प्रशासन की एक्टिविटी देख लोगों को अहसास हुआ कि कोरोना ने यहां पांव पसार लिया है। कोरोना पीड़ित मरीज बुधवार तक इस इलाके में मौजूद थे। बैंककर्मी पटेल नगर की इसी गली में रहते थे। गुरूवार से वे यहां नहीं आए हैं।


इस बीच स्थानीय वार्ड पार्षद भीम जी की पहल पर इलाके में दवा का छिड़काव शुरू किया गया। इस बीच नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची है। पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जाएगा। स्थानीय पार्षद की पहल पर घर से निकलने वाले लोगों को समझाया जा रहा है कि खुद और दूसरों की जान की परवाह करते हुए घर से बिल्कुल भी न निकलें।बताया जा रहा है कि तीन किलोमीटर के इलाके को सील किया गया है। अपार्टमेंट के अलावे आस-पास के इलाके को भी सेनेटाईज किया जाेगा। सेनेटाईज करने की प्रकिया फिलहाल बड़े पैमाने पर अभी नहीं शुरू हुई है।


इस बीच नगर निगम की पोल भी खुलती दिखी। सेनेटाइजर मशीन को चलानेवाला मौेके पर नहीं पहुंचा। सेनेटाइज करने का जिम्मा फिलहाल स्थानीय लोगो ने ही थाम रखा है।स्थानीय लोगो ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निगम की तैयारी की पोल खुल रही है  अब बड़ा सवाल यही है कि क्या इसी तैयारी से हम कोरोना का मुकाबला कर सकते है। 


बता दें कि डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का कैश कस्टोडियन शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएस कंपनी के कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद चेस्ट में कार्यरत दो कर्मी बुधवार शाम खुद जांच कराने के लिए एम्स गए थे। इनमें से एक निगेटिव और एक पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद है। इन दो दिनों में बैंक के सभी कर्मियों की जांच कराई जाएगी। बैंक को सील नहीं किया गया है लेकिन उसकी तरफ आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।


निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस क्षेत्र में भी किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।यदि अन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बैंक सील होगा। बैंक के सीसीटीवी फुटेज से आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जाएगी, ताकि कोरोना चेन को ब्रेक किया जा सके।