पटना में कोरोना ने पसारे पैर, फुलवारीशरीफ, न्यू पाटलिपुत्रा, बेली रोड,राजा बाजार में मिले कोरोना 5 मरीज

पटना में कोरोना ने पसारे पैर, फुलवारीशरीफ, न्यू पाटलिपुत्रा, बेली रोड,राजा बाजार में मिले कोरोना 5 मरीज

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. कोरोना ने राजधानी के नए एरिया में कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. पांच नए मरीज मिले हैं. इसमें एक महिला 28 साल की है. जबकि चार पुरुष कोरोना पॉजिटिव निकले है. इनकी उम्र 23,25,28,36 39 है. 

पटना के बीपीएससी बेली रोड, न्यू पाटलिपुत्रा, राजा बाजार के मछली गली और फुलवारीशरीफ में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.इससे पहले खाजपुरा और पटेल नगर और बेऊर एरिया में मरीज मिले थे. 


दोपहर में मिले थे कई जिलों से मरीज
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के नौबतपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जबकि औरंगाबाद के पवई और जम्होर से पांच नये मामले सामने आए हैं. वहीं भोजपुर जिले के बिहियां, गौसगंज और नाला रोड इलाके से सात नये मामले सामने आए हैं.

सोमवार को अब तक मिले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की माने तो आज सोमवार को अब तक जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 44 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें मुंगेर जिले के 22, भोजपुर जिले के 7, औरंगाबाद जिले के 5, मधुबनी जिले के 5, लखीसराय जिले के 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. इसके आलावा सारण और पटना जिले के एक-एक मरीजों की रिपोर्ट भी आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.