PATNA: पटना के मिंटाे और पटेल हॉस्टल के छात्राें के बीच सालों से वर्चस्व चला आ रहा है। शुक्रवार काे एक बार फिर यहां करीब 40 राउंड गोलीबारी के बाद लगभग 20 बम ब्लास्ट किए गये। पटेल छात्रावास के 20-25 स्टूडेंट्स पर गाेली चलाने और बम फोड़ने का आराेप है। इस घटना में मिंटाे छात्रावास के तीन-चार बच्चे घायल हाे गए। घटना को लेकर मिंटाे हाॅस्टल में रहने वाले स्टूडेंट वरुण कुमार ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग में लाइब्रेरी की खपरैलनुमा छत को भी क्षति हुआ है।
आपको बता दें कि यहां 20 सुतली बम और एक पेट्रोल बम भी फेंका गया है। जब पटेल हॉस्टल की ओर से इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तभी मिंटाे हॉस्टल के छात्रों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पीरबहाेर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि मिंटाे हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने गाेली चलने और बम पटकने की बात लिखकर दी है। जांच में यह पूरी तरह गलत पाया गया। मिंटाे के स्टूडेंट्स पटेल हाॅस्टल के स्टूडेंट्स को फंसाने के लिए साज़िश रच रहे हैं। हालांकि थानेदार ने गोलीबारी और बमबाजी से इंकार किया है।
दरअसल दोनों हॉस्टल की लड़ाई में अबतक 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हो चुके हैं। तीन दिन पहले मिंटो हॉस्टल के दो छात्रों को पटेल हाॅस्टल के छात्रों ने हॉस्टल में ले जाकर पिटाई कर दी थी। मिंटो हॉस्टल के छात्रों को घटना की जानकारी मिलते ही वे पटेल हॉस्टल के पास पहुंचकर बमबाजी की और दोनों छात्रों को छुड़ाकर ले आए। बुधवार को मिंटो हॉस्टल के छात्रों ने पीयू कैंपस में पटेल हॉस्टल के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इसी का बदला लेने के लिए गुरुवार काे पटेल हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग की और बाद में बम भी गिराए।