पटना के मकानों में लग गया भगवा रंग का पोस्टर : 'मोदी मेरा परिवार' के बाद 'मेरा घर-मोदी जी का घर'

पटना के मकानों में लग गया भगवा रंग का पोस्टर : 'मोदी मेरा परिवार' के बाद 'मेरा घर-मोदी जी का घर'

PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज शाम करीब 6.30 बजे पटना में होने वाला है। इसकी सारी तैयारियां बीजेपी ने पूरी कर ली हैं। बीजेपी इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में जुट गयी है। रोड शो में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गयी है। आपको याद होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने नाम के बाद 'मोदी मेरा परिवार' लिखा था। आज पटना के लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवा रंग का बैनर-पोस्टर लगा लिये हैं। जिसमें "मेरा घर-मोदी जी का घर" लिखा हुआ है। जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है। 


भट्टाचार्या रोड से लेकर बाकरगंज तक जितने भी मकान हैं, वहां ये बैनर आपको दिख जाएंगे। सभी मकानों में रंग-बिरंगे लाइट्स भी लगाये गये हैं। जिसे शाम होते ही जला दिया जाएगा। जिसे देखकर दिपावली का आभास हों रहा है। जिस रास्ते से मोदी जी रोड शो करेंगे, उस रास्ते में रोशनी की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग के अंदर खड़े लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा भी करेंगे। पीएम मोदी रविवार की शाम पटना पहुंचने के तुरंत बाद दो किमी लंबे रोड शो में भाग लेंगे। लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी इस बार स्पेशल विमान से पटना आ रहे हैं। 


दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट पर 100 अतिरिक्त सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही हरेक वाच टावर के बीच में भी जवानों की तैनाती की गई है। पुराने और न्यू टर्मिनल भवन से भी नजर रख जा रही है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर शनिवार को पीएम के रोड शो का माकड्रिल भी किया गया था।


वहीं, पीएम के आगमन को देखते हुए पटना एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर भी सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं। पटना में PM मोदी के होने वाले रोड शो को लेकर एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सामानों की सघन जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर थ्री लेयर सिक्योरिटी ऐरेंजमेंट किया गया है। जिन यात्रियों का विमान शाम 5 से 7 के बीच है, वह 5:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुँच जाएं। 


इसके अलावा रविवार को पटना जंक्शन की दोनों पार्किंग सुविधा यानी उत्तर एवं दक्षिण छोर अर्थात महावीर मंदिर एवं करबिगहिया शनिवार की रात 10:00 बजे से रविवार की रात 10:00 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए केवल दक्षिण छोर (करबिगहिया छोर) पर पिक और ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पटना जंक्शन से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को करबिगहिया की तरफ से निकाला जाएगा।


आपको बताते चलें कि, पीएम आज पहली बार बिहार में रोड शो करने वाले हैं। वहीं पीएम रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन में ही उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। सीएम नीतीश भी पीएम की रोड शो में शामिल होंगे। बिहार की राजधानी पटना आज भगवामय हो गई है। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद है।