पटना में मछली के शौकीनों ने बढ़ाई मुसीबत, बाजार समिति मछली मंडी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

पटना में मछली के शौकीनों ने बढ़ाई मुसीबत, बाजार समिति मछली मंडी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

PATNA : कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने के पूरे आसार हैं. 

पटना में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, लेकिन इसी बीच पटना के बाजार समिति  से जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिख रही हैं. बाजार समिति के मछली मंड़ी में मछली के शोकीनों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी है. 

रविवार को मछली बाजार खुलने के बाद से ही नॉनवेज के शौकीन लागातार दुकानों पर पहुंच रहे हैं. वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कोरोना के संक्रमण का फैलाव और सरकार के लाख समझाने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं.