PATNA : राजधानी पटना में कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका खाजपुरा इलाका लगातार सकते में है। जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। इस इलाके से पहले मरीज के मिलने के बाद से ही यहां पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी लेकिन जिस मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई उसकी मौत हो गई है।
खाजपुरा में तैनात मजिस्ट्रेट जूनियर इंजीनियर थे और उनकी मौत किन वजह से हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन मजिस्ट्रेट की मौत की खबर के बाद पूर्व प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि मजिस्ट्रेट की तैनाती खाजपुरा इलाके में उस जगह पर की गई थी जहां बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। अचानक से मजिस्ट्रेट जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो छानबीन शुरू की गई।
मजिस्ट्रेट के मौत के बारे में जिला कंट्रोल रूम को उनके विभाग की तरफ से जानकारी दी गई हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी का इंतजार है। जिला प्रशासन की तरफ से इस इलाके में नए मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया गया है।