PATNA : पटना पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपाराधियों ने धनतेरस की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रात 10 बजे के करीब हथियार से लैस 8 से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने भूतनाथ चौराहा स्थित भागवत मंदिर के पास मां गायत्री ज्वेलर्स में भीषण डकैती को अंजाम दिया और 80 हजार नगद समेत 5 लाख के गहने लूट लिए.
इस दौरान बचाव में आए सर्राफा कारोबारी के मकान मालिक कौशल कुमार की डकैतो ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं सर्राफा कारोबारी राजीव कुमार और उसके भाई अनिल कुमार को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया.
डकैती को अंजाम देने के बाद डकैत आसानी से हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी गरिमा मलिक दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच का आदेश दिया.
बताया जाता है कि रात के 10 बजे अपराधी ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बन कर आए. सबसे पहले डकैतो ने ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद दुकान मालिक को हथियार दिखा कब्जे में लिया और तिजोरी खुलवाकर नकद और गहने ले लिए. इस दौरान ग्राहक कौशल ने जब इसका विरोध किया तो उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.