पटना के इन इलाकों में फटा कोरोना बम, 8 नए मामले सामने आने के बाद बढ़ गया खतरा

पटना के इन इलाकों में फटा कोरोना बम, 8 नए मामले सामने आने के बाद बढ़ गया खतरा

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है राजधानी पटना में आज 8 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. खाजपुरा के अलावे कोरोना ने पटना के नए इलाकों में दस्तक दे दी है. नए एरिया में जगदेव पथ और सालिमपुर  शामिल है. इन जगहों पर भी संक्रमण पहुंच गया है. 

 खाजपुरा इलाके में आज 6 और नए पॉजिटिव के सामने आए हैं जबकि नए इलाकों में अब जगदेव पथ और बख्तियारपुर के सालिमपुर भी शामिल हो गया है. पटना से जहां कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. सूबे में आंकड़ा अब 136 हो गया है. 

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक ईस्ट चंपारण एक नया जिला कोरोना की चपेट में आ चुका है. वहां से 25 साल का एक पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पटना से आज तीन नए मरीज सामने आये हैं, जिनकी उम्र 30,57 और 62 साल बताई जा रही है. इसके साथ ही नालंदा से एक और मरीज सामने आया है. वह 26 साल का युवक बताया जा रहा है.  


इससे पहले बीते दिन 13 नए मरीज सामने आये थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर के 4, पटना के एक, मुंगेर के 7 मरीज शामिल थे. इन सभी को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से टेस्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही रोहतास से भी एक मामला सामने आया है. इस मरीज की कॉन्टेक्ट डिटेल्स खंगाली जा रही है. बक्सर में 32 साल का एक पुरुष और 12,12,39 तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. पटना में 31 साल के एक लड़के को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मुंगेर से 20,28,34,37 साल की 4 महिलाएं और 28,34,36 के तीन पुरुष शामिल हैं. रोहतास से 60 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि नया मरीज पटना का रहने वाला है.  इससे पहले सोमवार को भी नालंदा जिले से 17 मरीज सामने आये थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी. संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी मरीज नालंदा जिले के रहने वाले हैं. जिसमें 17,21,23,26,45 और 50 साल की 6 मिलाएं शामिल हैं. इसके आलावा 14,16,18,18,19, 22 और 50 साल के मरीज शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 60 साल के 3 और मरीज इसी जिले के रहने वाले बाते जा रहे हैं.