इंसानों से लेकर जानवरों तक के हमदर्द दारोगा पर गिरी गाज, पटना के SSP ने कर दिया सस्पेंड

इंसानों से लेकर जानवरों तक के हमदर्द दारोगा पर गिरी गाज, पटना के SSP ने कर दिया सस्पेंड

PATNA : कोरोना महामारी के बीच मुश्किलों का सामना कर रहे इंसानों को मदद करने वाले भी आगे आ रहे हैं। लगातार कई समाजसेवी भूखे लोगों को खाना खिला रहे हैं। पटना के पीरबहोर थाने में तैनात दारोगा वर्ल्डजीत कुमार भी लॉकडाउन के बीच कुछ दिनों से ऐसा ही करते नजर आ रहे थे। वर्ल्डजीत कुमार ना केवल इंसानों के बीच थाना बांट रहे थे बल्कि सड़क पर खड़े आवारा कुत्तों तो लगातार बिस्किट भी दे रहे थे। दरोगा वर्ल्डजीत कुमार अपनी तरफ से की जा रही इस मदद की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे लेकिन अब उनके ऊपर गाज गिर गई है।


पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दारोगा वर्ल्डजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वर्ल्ड जीत कुमार पर आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी अच्छे तरीके से नहीं कर रहे थे। उनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने टाउन डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया था और टाउन डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर ही दारोगा वर्ल्डजीत कुमार के ऊपर एक्शन लिया गया है। 


दारोगा वर्ल्डजीत कुमार को भले ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है लेकिन महकमे में इस बात की चर्चा है कि सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा ब्रांडिंग करना दारोगा जी को भारी पड़ गया। वह लगातार फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपनी तरफ से जरूरतमंदों को दी जा रही मदद का फोटो शेयर कर रहे थे और यही बात पटना पुलिस के बड़े अधिकारियों को नागवार गुजर रही थी। पटना पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर जवान तक लगातार काम कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने अपनी ब्रांडिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया है जबकि दारोगा वर्ल्डजीत कुमार सोशल मीडिया पर लगातार इन बातों को शेयर कर रहे थे।