1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Mar 2023 10:34:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में असामाजिक तत्वों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा निजी कोचिंग संस्थान में घुसकर छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद संस्थान में अफरा तफरी का माहौल हो गया। कोचिंग में तोड़फोड़ अंबेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा किया गया है।
बताया जाता है कि कोचिंग के शिक्षक ने छात्रावास के छात्र की पिटाई कर दी थी। जिससे छात्र का हाथ टूट गया था। इसके बाद छात्रावास के छात्रों ने 15 की संख्या में कोचिंग में घुसकर तोड़फोड़ की है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके के मुसल्लहपुर हाट का बताया जा रहा है ।
घटना के बाद संस्थान के सैकड़ो छात्र सड़क पर उतर गए। जिसके बाद इलाके में जाम की स्थिति बन गयी थी।आक्रोशित छात्रों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालाँकि छात्रों के हंगामे को देखते हुए मौके पर तीन थाने की पुलिस पहुँची।जिसने छात्रों को समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। छात्र लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। डीएसपी स्तर के अधिकारी भी लगातार छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन छात्रों के आक्रोश को देखकर उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।