पटना के 44 और मुंगेर के 66 लोगों का टेस्ट, एक कोरोना पॉजिटिव से 110 लोग हुए संदिग्ध

पटना के 44 और मुंगेर के 66 लोगों का टेस्ट, एक कोरोना पॉजिटिव से 110 लोग हुए संदिग्ध

PATNA : थोड़ी सी लापरवाही कितनों की जिंदगी खतरे में डाल सकती है। इसका जीता-जागता उदाहरण है पटना का वो पहला कोरोना मामला जिसमें युवक की मौत हो चुकी है। मुंगेर के युवक  की मौत के बाद उसके संपर्क में आए 110 लोगों को संदिग्ध मान कर उनकी जांच करायी गयी है। जिनकी रिपोर्ट आज आएगी जबकि पटना के जिस हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था वहां के दो कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। 


पटना में कोरोना पॉजिटिव  का पहला केस जब सामने आया था उसके पहले ही मुंगेर के उस युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की पत्नी और भतीजा जांच में पॉजिटिव पाए गये थे इसके बाद उसके संपर्क में आए तमाम लोगों की खोज शुरू हो गयी। सैफ के संपर्क में किसी न किसी प्रकार आये करीब 100 लोग जांच के दायरे में हैं। इसमें 44 लोग पटना के और 66 लोग मुंगेर के हैं।इन सभी की जांच करायी गयी है। इसकी रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है। 


सबसे बड़ा मामला जो इससे जुड़ा हुआ सामने आया है कि मुंगेर के पीड़ित युवक का इलाज पटना के जिस न्यू बाइपास स्थित शरणम हॉस्पिटल में हुआ था वहां के दो हॉस्पिटल कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।उसके बाद हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर समेत 13 लोग वहीं अलग-अलग कमरे में आइसोलेट हो गये है।  सभी की जांच करायी जा रही है।  मामला सामने के वक्त हॉस्पिटल में दो मरीजों का इलाज चल रहा था अब उन मरीज के पूरे परिवार को भी जांच के घेरे में लिया गया है।वहीं सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर उन तमाम लोगों को तलाशा जा रहा है जो इस दौरान हॉस्पिटल पहुंचे थे।