पटना के 5 अति संवेदनशील इलाक़ों में आज से हर घर का होगा सर्वे, कोरोना कंट्रोल के लिए कवायद

पटना के 5 अति संवेदनशील इलाक़ों में आज से हर घर का होगा सर्वे, कोरोना कंट्रोल के लिए कवायद

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित रखने के लिए जिला प्रशासन आज से 5 संवेदनशील इलाकों में हर घर पहुंचकर सर्वे की शुरुआत करेगी। राजधानी के जिन 5 अति संवेदनशील इलाकों में घर-घर का सर्वे किया जाएगा उनमें पटना सिटी, फुलवारी, दीघा, खेमनीचक बाईपास और संपतचक का इलाका शामिल है। 


पटना के इन इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं लिहाजा अब जिन इलाकों में पॉजिटिव के सामने आए हैं उनके 3 किलोमीटर के दायरे में हर घर का सर्वे किया जाएगा। पटना के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि जिन लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ था वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अभी होम आइसोलेशन में हैं बावजूद इसके मौजूदा स्थिति का पता लगाने के लिए सर्वे की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। 


राजधानी के इन 5 अति संवेदनशील इलाकों में सर्वे करने वाली टीम के अंदर डॉक्टर के साथ-साथ निगम के सफाई निरीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम शामिल रहेंगी। एक हफ्ते तक चलने वाले इस सर्वे में घर-घर जाकर टीम यह जानकारी हासिल करेगी की कोरोना संक्रमण को लेकर मौजूदा स्थिति क्या है। क्या इस इलाके में किसी भी घर के अंदर कोरोना के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की पहचान की गई है यह जानकारी भी इकट्ठा की जाएगी।