पटना का सुल्तानगंज इलाका सील, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक्शन

पटना का सुल्तानगंज इलाका सील, कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक्शन

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के सुल्तानगंज इलाके को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। सुल्तानगंज में कोरोना वायरस के मिलने के बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस और मेडिकल की टीम लगातार इलाके पर नजर बनाए हुए है। सेनेटाइजेशन का पूरा ड्राइव भी सुल्तानगंज इलाके में चलाया जा रहा है। 


आपको बता दें कि सुल्तानगंज में जिस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसके दामाद से संक्रमण फैला है। दुबई से लौटा नालंदा का युवक सुल्तानगंज स्थित अपने ससुराल पहुंचा था जहां उसकी वजह से संक्रमण फैला।


पटना सिटी इलाके में संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडरा जा रहा है। पटना सिटी स्थित सुल्तानगंज के एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। दरअसल सुल्तानगंज के जिस तक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उसके दामाद को पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। यह वही शख्स है जो नालंदा का रहने वाला है और 22 मार्च को दुबई से आने के बाद सुल्तानगंज स्थित अपने ससुराल में ठहरा था। दमाद के संपर्क में रहने के कारण अब ससुर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 


दुबई से लौटने के बाद नालंदा का यह शख्स अपने ससुराल में ठहरा था और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। दुबई से आए इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुल्तानगंज स्थित उसके ससुराल वालों और आसपास के रहने वाले 48 लोगों का सैंपल लिया गया था। इस इलाके के 27 लोगों को कोरंटाइन भी किया गया है। बुधवार को इसी शख्स के ससुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि चार अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है। इस पूरे इलाके से जिन लोगों का सैम्पल लिया गया है उनमें से कई का टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है।