PATNA : लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सूरज की तपिश बढ़ने लगी है और पारा भी ऊपर चढ़ने लगा है। राजधानी पटना में सोमवार को लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। तेज पछुआ हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।
सोमवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना में लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और इसके चलते लोगों को पहली बार लू का एहसास हुआ है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है लेकिन घरों में बैठे लोग भी मौसम में आए इस बदलाव को महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में मौसम का यह मिजाज फिलहाल बना रहेगा और पारा दिन-ब-दिन ऊपर जाएगा। हालांकि मौसम विभाग ने एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है जिसके कारण एक बार फिर से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।