PATNA : बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ राजधानी पटना में भी कोरोना नए इलाकों में फैल रहा है। राजधानी का बेउर इलाका अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट है। बेउर इलाके में हालात और ज्यादा भयावह होते अगर कोरोना से संक्रमित तीन युवकों ने मुंबई से लौटने के बाद तुरंत अपनी जांच नहीं कराई होती। दरअसल शुक्रवार को मुंबई से लौटे इस इलाके के तीन युवक पीएमसीएच पहुंचे और खुद को आइसोलेट करने की बात कही। इन तीनों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें सभी पॉजिटिव निकले हैं।
बेउर इलाके में पाए गए सभी मरीज मुंबई से आए थे और यह सभी रिश्तेदार हैं। कैंसर से पीड़ित एक मरीज को यह मुंबई से लेकर पटना आए थे। तबीयत बिगड़ने के बाद यह खुद पीएमसीएच पहुंचे और बाद में इनका सैंपल टेस्ट लिया गया। बेउर इलाके के जिन युवकों को कोरोना हुआ है उनमें 42 साल के एक कैंसर मरीज के साथ-साथ 38 और 35 साल के दो अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं। पटना जिला प्रशासन खुद मान रहा है कि इन लोगों ने बेउर इलाके में संक्रमण फैलने से बचा लिया है।
उधर खाजपुरा इलाके में नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। खाजपुरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 नए लोग वहां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इनफेक्टेड हुए। स्वास्थ विभाग में खाजपुरा में लगभग सभी घरों की स्कैनिंग की है साथ ही साथ बड़ी तादाद में लोगों का सैंपल भी लिया गया है।