पटना समेत आसपास जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने आज रात 9 बजे तक के लिए अलर्ट दिया

पटना समेत आसपास जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने आज रात 9 बजे तक के लिए अलर्ट दिया

PATNA : राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों के लिए मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है. आज रात 9 बजे तक आज पटना और इसके आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में वज्रपात के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है.

मौसम विभाग ने पटना के अलावे गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, बक्सर जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की है. 

 पटना समेत बिहार के कई जिलों में दो मई के बाद मौसम समान्य होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 अप्रैल तक राज्य में ऐसे ही बारिश के हालत बने होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह भी पश्चिमी विक्षोभ है. तो वहीं क्षेत्रीय चक्रवात की वजह से 17 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. जिसके कारण पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इससे कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो रही है.  पश्चिमी विक्षोभ का एक परिक्षेत्र बिहार, यूपी, झारखंड और मध्यप्रदेश के इलाकों में सक्रिय है. इसके साथ ही एक टर्फलाइन भी झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों पर बनी हुई है.