GAYA : बिहार के पटना गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दो अलग- अलग पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। इसमें से दो की मौत रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दैरान ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। जबकि एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी कटकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
दरअसल, पटना - गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। पहला हादसा पटना गया रेलखंड के पुनपुन स्टेशन का बताया जा रहा है। वहीं दूसरा हादसा पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर हुआ है जहां एक महिला ट्रेन की चपेट में आ कर मौत हो गई है।
वहीं, इस घटना का शिकार हुए लोगों में एक पुरुष मृतक की पहचान कर ली गई है, जो पुनपुन थानांतर्गत अलौदीचक का रहने वाला था। इसका नाम फिकर पासवान बताया जा रहा है। वहीं, बाकी के दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी तारेगना रेल पुलिस पटना गया रेलखंड पर पहुंची ओर तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
इधर, इस घटना को लेकर तारेगना रेल पुलिस के एएसआई नंद बिंद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन करके दी। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची ओर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। तीनों शवों में से एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है अन्य की पहचान करने में पुलिस की टीम लगी हुई है।