पटना में युवक की गला रेतकर हत्या, बोरे में बंद मिला शव, पुलिस हिरासत में गर्लफ्रेंड और उसके मां-बाप

पटना में युवक की गला रेतकर हत्या, बोरे में बंद मिला शव, पुलिस हिरासत में  गर्लफ्रेंड और उसके मां-बाप

PATNA :जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी का है, जहां अपराधियों ने गला रेतकर युवक की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद कर ठिकाने लगाने की नियत से फेंक दिया.


घटना पटना सिटी के नदी थाना इलाके के गढोचक मोहल्ले की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक की पहचान मौजीपुर के 24 साल के राजीव कुमार के रूप में की गई है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजीव का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने ही उसकी हत्या की है. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा. मृतक राजीव के परिजनों की शिकायत पर पुलिस लड़की उसके माता-पिता सहित एक संबंधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.