PATNA : कोरोना संकट को देखते हुए एक तरफ कई शहरों में स्कूल प्रबंधन से 1 महीने की फीस माफ करने का आग्रह किया जा है. लेकिन इसके ठीक विपरीत पटना के DPS ने सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ बेतहाशा फीस में बढ़ोतरी की बल्कि नोटिस के बाद भी अभिभावकों से शुल्क की वसूली कर ली. शुक्रवार को सभी अभिभावकों के अकाउंट से सारे शुल्क एक बार में ही काट लिए गए.
स्कूल के इस मनमानी के खिलाफ सारे अभिभावक आरडीडीई के कार्यालय में फोन करते रहे पर गुड फ्राइडे होने के कारण कार्यालय बंद था और शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. पटना के डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को अपना नया स्कूल फीस का स्ट्रक्चर जारी किया था, जिसमें सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए 7 फिसदी से अधिक फीस में बढ़ोतरी की गई थी.सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल 1 साल में 7 फिसदी से अधिक अपने फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन इन सब के ठीक विपरीत डीपीएस ने सरकार के आदेश को नजरअंदाज करते हुए मिसलेनियस फीस में 18.75 फिसदी और ट्रांसपोर्टेशन फीस में 17 फिसदी की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद स्कूल को नोटिस भेजा गया था. मगर नोटिस का जवाब तो दूर स्कूल ने एक साथ सारे फीस भी अभिभावकों से वसूल लिए.
बता दें कि बिहार निजी विद्यालय समिती की वर्तमान गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी स्कूल 7 फिसदी से अधिक प्रबंधन शुल्क में बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं. यदि कोई स्कूल ऐसा कर रहा है तो अभिभावक इसकी शिकायत [email protected] पर कर सकते हैं. इसकी जांच की जाएगी और सही शिकायत पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.