PATNA: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना सिविल कोर्ट में पेशी को लाए गए तीन कैदी फरार हो गए है.
बताया जा रहा है कि कोर्ट के गेट पर पहुंचते ही तीनों कैदी भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पेशी के लिए साथ में आए जवान विरोध करने लगे. इस दौरान तीनों कैदियों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के लिए तीनों कैदियों को फुलवारीशरीफ जेल से लगाया गया था. तीनों कैदी चोरी के आरोप में जेल में बंंद थे. घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी सिविल कोर्ट पहुंचे हुए हैं. कैदियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.