पटना BMP में फैला कोरोना, 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

पटना BMP में फैला कोरोना, 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. इस वक्त एक ताजा अपडेट पटना से सामने आया है. बीएमपी के 5 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 579 हो गया है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को छठी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक बिहार में 5 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाई गई है. प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक ये सभी मरीज पटना बीएमपी में पोस्टेड हैं. जिनकी रिपोर्ट आज कोरोना अपोजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि 30, 36, 50, 52 और 57 साल के 5 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनका पता खाजपुरा बताया जा रहा है.


बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को पांचवी अपडेट जारी की गई. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाई गई. प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक ये तीनों मरीज नालंदा, नवादा और बेगूसराय से सामने आये हैं. इससे पहले जारी अपडेट में दो मरीज बांका और भागलपुर के रहने वाले थे. बांका जिले के कोरियांदा से 38 साल का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके साथ ही भागलपुर जिले के नाथनगर के रहने वाले 35 साल के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को तीसरे अपडेट जारी की गई. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 6 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव पाई गई.  प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले से 4 मामले सामने आये. इसके अलावा दरभंगा जिले के सोभन और पूर्वी चंपारण जिले के शिकारगंज इलाके से एक-एक मरीज सामने आये.


शुक्रवार को जारी दूसरे अपडेट के मुताबिक प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 7 नए मामले सामने आये. दरभंगा से 3, सहरसा से 2, सुपौल और कटिहार से एक-एक मामले सामने आये. कटिहार के गेड़ाबाड़ी, सुपौल के भलुआबजार, सहरसा के सौरबाजार और दरभंगा के बिरौल से ये मामले सामने आये. आज पहले अपडेट के मुताबिक समस्तीपुर जिले से 6 नए मरीज मिले थे. ये मरीज हसनपुर और रोसरा के रहने वाले हैं.


बिहार के अबतक 35 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में 267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके आलावा 5 कोरोना मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. मुंगेर, वैशाली, सासाराम, मोतिहारी और सीतामढ़ी में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. बिहार में पिछले 7 दिनों में 131 नए मामले सामने आये हैं. जबकि इसी एक सप्ताह में 162 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि इसी हफ्ते राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. अभी तक लाखों परिवारों के लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों का सर्वे हो चुका है.