PATNA: राजधानी पटना शहर की हवा लगातार खराब रह रही है. जिसको लेकर अब नगर निगम बड़ी कारवाई करने जा रही है. दरअसल इसका एक प्रमुख वजह शहर में हो रहे अधिकतर निर्माण कार्य बिना ग्रीन पट्टी से ढंके हो रहे हैं. जिस वजह से आसपास की हवा प्रदूषित हो रही है. इसके लिए नगर निगम ने 6 मार्च तक का समय दिया गया है अगर बिल्डिंग बायलॉज का पालन नहीं करते दिखे तो वैसे लोगों को चिन्हित कर जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही सड़क पर रखी निर्माण सामग्री को भी जब्त करेगा.
पटना नगर निगम ने शहर के वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए और साथ ही इसके गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए निर्माण कार्य हो रहे भवनों को हरे रंग का कपडा लगाना अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए नगर निगम की 50 टीमें बनाई है जो प्रत्येक वार्ड में 6 मार्च की रात में ऐसे सभी भवनों को चिह्नित करेंगी जो पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
नगर निगम की टीम रात में ही जियो टैगिंग के जरिए से उसकी तस्वीर लेगी और अगले दिन उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर प्रत्येक वार्ड के लिए टीम तैयार की जा रही है, जो सभी वार्डों में एक साथ रात भ्रमण के लिए निकलेगी.