PATNA : कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पटना एयरपोर्ट पर काम कर रही सफाई एजेंसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सफाई एजेंसी के संचालक को नोटिस जारी कर पूछा है कि आप पर कार्रवाई क्यों न किया जाए.
लापरवाही का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि एजेंसी नीमबरू हरबर फैसिलिटेशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चार सुपरवाइजर समेत 54 सफाइकर्मी और ऑपरेटर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इतना ही नहीं ये लोग बिना मास्क, गलब्स के ही एयरपोर्ट के एसएचए, अराइवल, डिपार्चर से लेकर पैसेंजर लाउंज की सफाई कर रहे थे.
जिसके बाद पटना डीएम ने एजेंसी पर कार्रवाई की बात कही है. पटना डीएम की तरफ से एयरपोर्ट के निदेशक को पत्र भेजा गया है. डीएम ने पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में सफाई एजेंसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, जिससे एजेंसी के चार कर्मी संक्रमित हो गए हैं. इसमें एजेंसी की समीक्षा कर रिपोर्ट देने की बात कही गई है. इसके साथ ही पत्र में पूछा गया है कि इस आपदा की स्थिति मेंआपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एजेंसी के विरुद्ध क्यों ना कार्रवाई की जाए.