पटना AIIMS में शुरू हुआ कोरोना टेस्ट, बिहार में अब 6 जगहों पर हो रही COVID19 की जांच

पटना AIIMS में  शुरू हुआ कोरोना टेस्ट, बिहार में अब  6 जगहों पर हो रही COVID19 की जांच

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है । बिहार में कोरोना जांच केन्द्रों का संख्य़ा में इजाफा हो गया है। अब पटना एम्स में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो गयी है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने खुद इसकी जानकारी दी है।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट करते हुए बताय़ा है कि अब पटना AIIMS में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो गयी है।उन्होनें बताया कि अब बिहार में कुल 6 जगहों पर कोरोना की जांच हो रही है जिनमें AIIMS , PMCH , IGIMS , RMRI (सभी पटना में ) , DMCH (दरभंगा) एवं   SKMCH (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं । 


बता दें कि बिहार में कोरोना के आज 4 नए मरीज मिले हैं। सूबे में आंकड़ा अब 70 हो गया है।आज  अकेले 3 मरीज नालंदा जिले से सामने आये हैं जबकि एक मामला मुंगेर से सामने आया है। बिहार में कई सेंटर में कोरोना टेस्ट की मंजूरी के बाद जांच के मामलों में तेजी आयी है। कोरोना के हॉटस्पाट बने बिहार के तीन जिलों सीवान, बेगूसराय और नवादा के ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसके अलावे अभी नालंदा और मुंगेर से पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जांच की संख्या में और इजाफा होगा।