1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Apr 2020 04:22:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है । बिहार में कोरोना जांच केन्द्रों का संख्य़ा में इजाफा हो गया है। अब पटना एम्स में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो गयी है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने खुद इसकी जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट करते हुए बताय़ा है कि अब पटना AIIMS में भी कोरोना संदिग्धों की जांच शुरू हो गयी है।उन्होनें बताया कि अब बिहार में कुल 6 जगहों पर कोरोना की जांच हो रही है जिनमें AIIMS , PMCH , IGIMS , RMRI (सभी पटना में ) , DMCH (दरभंगा) एवं SKMCH (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं ।
अब AIIMS पटना में भी शुरू हुई कोरोना संदिग्धों की जांच | अब बिहार में कुल 6 जगहों पर कोरोना की जांच हो रही है जिनमें AIIMS , PMCH , IGIMS , RMRI (सभी पटना में ) , DMCH (दरभंगा) एवं SKMCH (मुजफ्फरपुर) शामिल हैं |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) April 15, 2020
बता दें कि बिहार में कोरोना के आज 4 नए मरीज मिले हैं। सूबे में आंकड़ा अब 70 हो गया है।आज अकेले 3 मरीज नालंदा जिले से सामने आये हैं जबकि एक मामला मुंगेर से सामने आया है। बिहार में कई सेंटर में कोरोना टेस्ट की मंजूरी के बाद जांच के मामलों में तेजी आयी है। कोरोना के हॉटस्पाट बने बिहार के तीन जिलों सीवान, बेगूसराय और नवादा के ज्यादा से ज्यादा संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसके अलावे अभी नालंदा और मुंगेर से पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जांच की संख्या में और इजाफा होगा।