PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वारदात पत्रकार नगर थाना की है. जहां संजीवनी इलाके में एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान युवक को गोली मारी गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह उसी इलाके के आसपास की घटना है. जहां कुछ ही दिन पहले अपराधियों ने पूर्व पार्षद नागेश्वर राय का मर्डर किया गया था. पूर्व पार्षद को मारने के लिए शूटर कुंदन कुमार को चार लाख हजार रुपए की सुपारी दी गई थी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=Xn8yUeP9SMQ&feature=youtu.be