ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज

पटना : 14 करोड़ की ज्वेलरी लूट में पुलिस खाली हाथ, 9 टीमें.. 13 हिरासत में लेकिन

1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Jan 2022 08:17:02 AM IST

पटना : 14 करोड़ की ज्वेलरी लूट में पुलिस खाली हाथ, 9 टीमें.. 13 हिरासत में लेकिन

- फ़ोटो

PATNA : पटना के बाकरगंज इलाके से 14 करोड़ की ज्वेलरी लूट कांड में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. पटना पुलिस की अलग-अलग टीम में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में अब तक 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस उन अपराधियों तक सीधे नहीं पहुंच पाई है जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाकरगंज लूट कांड को लेकर पटना और जहानाबाद में ताबड़तोड़ छापामारी का दौर जारी है. इसके अलावा अरवल और वैशाली में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है.


पटना पुलिस की नाक के नीचे से अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फिर निकल गए. पुलिस की तरफ से केवल पटना में अब तक के 11 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक अब तक मिले इनपुट से यह पता चला है पटना और जहानाबाद के अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. 


पुलिस ने इस मामले में एक साधु से पूछताछ की है और उसकी निशानदेही पर ही जहानाबाद, वैशाली, अरवल और पटना के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है. पटना पुलिस ने गांधी मैदान से ठाकुरबारी रोड के बीच लगभग सवा सौ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. पटना रंगदारी सेल के जवानों को भी इस काम में लगाया गया है.


शनिवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा बाकरगंज की घटना को लेकर  पुलिस - व्यवसायी बेहतर समन्वय बनाने तथा अपराध नियंत्रण हेतु सर्राफा व्यवसायी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में आपसी समन्वय एवं सहयोग के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने तथा भयमुक्त वातावरण मे व्यवसाय के सुचारू रूप से जारी रखने हेतु व्यवसायियों से आवश्यक सुझाव लिया गया। 



व्यवसायियों ने बाकरगंज के मामले का जल्द उद्भेदन करने तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही भविष्य के कामकाज के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया।


जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवसायी को हर संभव मदद करने तथासुरक्षा प्रदान करने  का भरोसा दिया। उन्होंने पेट्रोलिंग मे तेजी लाने तथा क्षेत्रवार दायित्व निर्धारित कर सघन गश्ती बढ़ाने को कहा। साथ ही पैंथर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय एवं तत्पर करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा गया।


दुकान के अंदर एवं बाहर के  लोकेशन पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन करने को कहा गया ताकि दुकान के बाहर एवं भीतर की संपूर्ण गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। दुकान में कार्यरत कर्मियों का सत्यापन थाना द्वारा कराने का अनुरोध दुकानदारों से किया गया।  


 इसके अतिरिक्त व्यवसायी एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय एवं तालमेल तथा समस्या पर  विचार-विमर्श हेतु प्रत्येक माह थाना स्तर पर  पुलिस व्यवसायी संवाद स्थापित  करने को कहा गया ताकि महीने  भर की गतिविधियों के बारे में पुलिस तथा व्यवसायी एक फोरम पर एकत्रित होकर  समस्या पर आपसी विमर्श कर सके तथा समाधान किया जा सके । साथ ही थाना स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया।


बैठक में आर्म्स लाइसेंस मांग की गई। बैठक मे पाया गया कि तीन-चार व्यवसायी आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिए हैं जिन पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अगर अन्य व्यवसायी भी आवेदन करते हैं तो विहित प्रक्रिया के तहत जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


वरीय पुलिस अधीक्षक ने बाकरगंज में चेकपोस्ट बनाने तथा पुलिस की सक्रियता बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उपयुक्त भवन चिन्हित कर चेक पोस्ट खोले जाएंगे । इससे सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए आवश्यकतानुसार अपेक्षित  त्वरित कार्रवाई की जा सकती है।