PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां गोलीबारी से सनसनी फैल गई है. पटना के पीर मोहानी इलाके में अपराधियों ने एक बिल्डर को गोली मार दी है.
पूरी वारदात राजधानी के कदम कुआं थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक बिल्डर को गोली मार दी है. बिल्डर गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी बिल्डर की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में की गई है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. कदम कुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अपराधियों ने इस बड़ी वारदात जो अंजाम दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो क्रिमिनलों की तलाश जारी है. इलाके में कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट