DESK: पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां मंगलवार (16 मई) को एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 7 लोगों कि मरने की खबर है. वही कई घायल बताया जा रहा है.
यह हादसा बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में हुआ है. पुलिस ने बताया कि ये धमाका एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. विस्फोट के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा गया. वही इस घटना के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष ने एगरा ब्लास्ट की NIA जांच की मांग की है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुसार इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. विस्फोट एक मकान के अंदर हुआ जहां पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी. मामले में जांच की जा रही है. वही घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.
वही हादसे पर CM ममता बनर्जी ने कहा कि एगरा में एक घटना घटी, ये उड़ीसा सीमा के पास है. पहले भी आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ चार्जशीट थी. उन्हें जमानत मिल गई. जिसके बाद उसने फिर से अवैध रूप से अपना कारोबार शुरू कर दिया. दो माह पहले ही उस ग्राम पंचायत पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. फिलहालमालिक उड़ीसा भाग गया है. CID को जांच के आदेश दिए हैं. ये कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है, यह एक अवैध कारखाना है.