ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता

पतंजलि का दावा-बना लिया है कोरोना ठीक करने की दवा, आचार्य बालकृष्ण ने हजारों मरीजों को ठीक करने दावा किया

पतंजलि का दावा-बना लिया है कोरोना ठीक करने की दवा, आचार्य बालकृष्ण ने हजारों मरीजों को ठीक करने दावा किया

DESK : कोरोना वायरस के संक्रमण को ठीक करने की दवा बनाने के लिए दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक प्रयोग करने में लगे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद किसी को कोरोना का सही इलाज ढूढ़ने में सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन इसी बीच बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना ठीक करने की दवा बनाने का दावा किया है. पतंजलि आयुर्वेद के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने ये दावा किया है.

गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद में दवा और इलाज से संबंधित काम आचार्य बालकृष्ण के ही जिम्मे हैं. आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि पंतजलि ने कोरोना की दवा बनाने में सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद की दवा से अब तक एक हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 

आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि द्वारा बनायी गयी कोरोना की दवा को देश के अलग-अलग जगह पर कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खिलायी गयी. इसका परिणाम वही आया जैसा पतंजलि ने सोंचा था. जिन लोगों को ये दवा खिलायी गयी उनमें से 80 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना का प्रसार शुरू होते शोध में लग गये थे

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जैसे ही कोरोना महामारी ने चीन के साथ पूरी दुनिया में पैर पसारना शुरू किया. पतंजलि के सारे शोधकर्ता और हर विभाग को सिर्फ कोरोना से लडने की दवा बनाने के काम में लगा दिया गया था. पतंजलि का हर विभाग लगातार शोध कर रहा था. इसका परिणाम अब सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस दवा का न केवल सफल परीक्षण किया गया, बल्कि इसे तैयार भी कर लिया गया. अब इसे आम लोगों को ही उपलब्ध कराया जायेगा.



वेद-शास्त्रों से मिला उपाय

आचार्य बालकृष्ण ने बताया पतंजलि आयुर्वेद को वेद और शास्त्रों से कोरोना के इलाज की दवा बनाने में मदद मिली. शोधकर्ताओं ने शास्त्रों, वेदों को पढ़कर और उसे विज्ञान के फॉर्मूले में डालकर आयुर्वेदिक विधि से यह दवा बनाई गई. बालकृष्ण ने दावा किया कि इस दवा को बनाने के लिए पतंजलि के सैकड़ों वैज्ञानिक दिन-रात एक कर काम करते रहे. इस दवा से हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसकी सफलता का प्रतिशत भी लगभग 80  प्रतिशत है.