PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से सटे बिहटा से आ रही है, जहां पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
मामला बिहटा थाना के कृष्णा नगर की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने पूर्व मुखिया संजय कुमार को घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि वर्तमान में संजय कुमार की पत्नी तिसखोरा पंचायत की मुखिया हैं.
जहां इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान पूर्व मुखिया की रास्ते में ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और तीन खोखा बरामद किया है, जो भागने के दौरान अपराधियों के गिर गए हैं. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं.