पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' फिल्म के प्रसारण पर लगी रोक, ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा ने बनवाई यह फिल्म

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 May 2023 08:15:16 PM IST

पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' फिल्म के प्रसारण पर लगी रोक, ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा ने बनवाई यह फिल्म

- फ़ोटो

DESK:The Kerala Story फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगायी गयी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म के प्रसारण को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि यह फिल्म एक वर्ग को अपमानित करता है। इस फिल्म को भाजपा ने बनवाई है।


ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कहा कि 'द केरल स्टोरी' की कहानी विकृत है। इसलिए पश्चिम बंगाल के सभी सिनेमाघरों से इस फिल्म को हटाया जाएगा। इस फिल्म को बंगाल में कही चलने नहीं दिया जाएगा। नफरत फैलाने वाली फिल्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगायी गयी है।


बता दें कि पश्चिम बंगाल दूसरा राज्य जहां इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगायी गयी है इससे पहले तमिलनाडु में इस फिल्म पर बैन लगाया गया है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में द केरला फिल्म पर लगे बैन के बाद इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल साह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। 


फिल्म के निर्माता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी फिल्म पर रोक लगाया गया है। अब हम कानून का सहारा लेंगे। जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां इस फिल्म को टारगेट किया जा रहा है। जबकि कई राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है लेकिन वहां इस फिल्म का प्रसारण हो रहा है। केरल, बिहार, यूपी, एमपी सहित कई राज्यों में जबकि यह फिल्म चल रही है। मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म के निर्माता ने अन्य प्रदेशों में भी टैक्स फ्री करने की मांग की है।