परिसीमन आयोग ने जारी की रिपोर्ट: जम्मू-कश्मीर में नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, कश्मीरी पंडितों के लिए सीट रिजर्व

परिसीमन आयोग ने जारी की रिपोर्ट: जम्मू-कश्मीर में नवंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, कश्मीरी पंडितों के लिए सीट रिजर्व

DESK : केंद्र शासित जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने कार्यकाल खत्म होने से ठीक एक दिन पहले अपनी फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। परिसीमन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के लिए कुल सात सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव के अमल में आने पर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। इस रिपोर्ट के जारी होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।


इस साल नवंबर-दिसंबर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू रीजन में 6 और कश्मीर में 1 सीट बढ़ेगी। हर लोकसभा सीट में विधानसभा की 18 सीटें होंगी। कश्मीर संभाग में 47 सीटें और जम्मू संभाग में 43 सीटें होंगी।वहींअनुसूचित जनजाति के लिए 9 सीटेंआरक्षित करने का प्रस्ताव है।


जबकि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2 सीटें कश्मीरी प्रवासियों के लिए रिजर्व रखी गई हैं। रिपोर्ट में इसके लिए कश्मीरी प्रवासी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस फैसले से विधानसभा में कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद संभावना है कि जम्मू-कश्मीर में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।