पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की सलाह पर पप्पू ने अपना अनशन वापस लिया

पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की सलाह पर पप्पू ने अपना अनशन वापस लिया

PATNA: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है। 4 दिनों से भूख हड़ताल पर रहने के कारण उनकी सेहत और बिगड़ गयी। पप्पू यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें भोजन ग्रहण करने की सलाह दी।


 डॉक्टरों ने कहा कि भोजन नहीं करने से इम्युनिटी पावर घट रही है। किडनी में इंफेक्शन, हार्ट की समस्या और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। डीएमसीएच के डॉक्टरों की सलाह के बाद पप्पू यादव ने आज अपना अनशन खत्म किया। उन्होंने कहा कि अभी मैं अनशन समाप्त कर रहा हूं। मरीजों की सेवा में कोई कमी नहीं होगी।  


गौरतलब है कि पप्पू यादव को पटना के मंदिरी स्थित आवास से 11 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्‍होंने अनशन शुरू करने की घोषणा की थी। पूर्व सांसद ने दावा किया कि डॉक्‍टरों की सलाह के बाद उन्‍होंने 4 दिनों से जारी भूख हड़ताल को वापस ले लिया। पप्पू यादव की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी स्थिति को देखते हुए पप्पू यादव को डीएमसीएच से पटना रेफर किया जा सकता है। मेडिकल बोर्ड ने पप्पू यादव को पटना भेजने की सिफारिश की।