PATNA : जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक) अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता तन-मन-धन से पटनावासियों की सेवा में जुट गये हैं। पटना के विभिन्न इलाकों में पप्पू ब्रिगेड के मेंबर लोगों तक फूड पैकेट पहुंचा रहे हैं। पप्पू ब्रिगेड के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि कोरोना जैसी महाआपदा की इस घड़ी में कोई भूखा न रह जाए इस भावना के साथ हम जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
पप्पू ब्रिगेड के अध्यक्ष राजू दानवीर ने पूरे अभियान की कमान संभाल रखी है। उन्होनें बताया कि पटना के विभिन्न इलाकों से फोन आ रहे हैं। पार्टी की तरफ से दीघा के नेपाली नगर, सुल्तानगंज दरगाह रोड और राजेन्द्रनगर समेत कई स्थानों पर फूड पैकेट बांटे गये हैं। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार फोन पर जरूरतमंदों की सूचना दे रहे हैं।
राजू दानवीर ने बताया कि फूड पैकेट रिक्शा चालक और दिहाड़ी मजदूरों समेत तमाम गरीबों के बीच जिनकी लॉ़कडाउनके वजह से रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है वैसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। ताकि उनका पेट भरा जा सके। वहीं राजू दानवीर ने लोगों से आग्रह किया कि आप सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।