Bihar Crime News: AK-47 बरामदगी मामले में गोपालगंज कोर्ट का फैसला, कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को 10 साल की सजा Train News: लंबे इंतजार के बाद फिर से इस रूट पर दौड़ने लगी यह ट्रेन; जानिए रेलवे ने कब बदला अपना पुराना फैसला Bihar Crime News: पत्नी के अवैध संबंध का पति करता था विरोध, सुबह आई खबर तो सबके उड़ गए होश, बहन लगा रही यह आरोप CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जिले के लिए 13 बड़ी घोषणाएं की, एक-एक का नाम जानें.... Bihar News: गर्ल्स हॉस्टल में पीजी की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस और FSL टीम जांच में जुटी ANANT SINGH : अनंत सिंह फायरिंग मामले में गैंगस्टर मोनू के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची; पत्नी ने किया यह काम BIHAR NEWS : बिहार में अनोखी शादी, दारोगा दुल्हन ने हाथी पर सवार होकर किया मटकोर; देखिए तस्वीरें Bihar Cabinet: आज शाम होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर Bihar Politics : 'क्यों राजनीति ने नहीं आ सकते CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत ...', बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष ... नीतीश कुमार एक महान पिता रेंजर का अजब-गजब खेल..! लकड़ी तस्कर को बचाने के लिए पार की सारी सीमाएं, थानेदार ने रेंजर को पत्र लिखकर खोल दी पोल
03-Oct-2024 05:26 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 पनोरमा ई होम्स पूर्णिया में आयोजित हो रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक- बालिका वर्ग में खेली जा रही है। 12 वें दिन के खेल प्रारंभ होने से पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव सिंह एवं पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव सिंह ने खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, प्राचार्य, शारीरिक शिक्षक एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जब पढ़ें तो मन लगाकर पढ़ाई- लिखाई करे और जब खेलें तो मन लगाकर खेलें। तभी सफलता मिलेगी।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशी,सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे बिहार के बच्चे खेले भी और आगे बढ़ें भी और अपने गांव, जिला एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
द्वितीय चरण के शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 05/10/2024 को खेला जाएगा। तृतीय चरण के कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 08/10/2024 से ई होम्स पूर्णिया में खेला जाएगा।
मैच परिणाम:-
===========
बैडमिंटन प्रतियोगिता:-
अंडर -13 बालक वर्ग में:-
1.जहरेन ने दिव्यांश सिंह को 15-09,15-05,15-09 से हराया।
2.शौर्य चौहान ने आरुष चौधरी को 15-4,11-15,15-8 से हराया।
3.ईशान कुमार ने आयुष आनंद को 15-08,15-13 से हराया।
4 रोनित सिंह ने संकल्पआनंद को 15-11,15-13 से हराया।
5.आरव कुमार ने कुमार मंगलम को 15-02,15-5 से हराया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता:-
बालक वर्ग:-
1.एस आर डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल 2-1 से हराया।
2. ड्रीम कॉन्सेप्ट ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-1 से हराया।
बालिका वर्ग में:-
1. एस आर डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
2. एस आर डी ए भी स्कूल ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता:-
बालिका वर्ग में:-
1. पूर्णिया स्पेकर ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय 2-1 से हराया।
2. विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने टीम यूनिटी को 2-0 से हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-
अंडर -17 बालक वर्ग में:-
1. उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने दुन इंटरनेशनल स्कूल को 16-04 से हराया।
2. सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल ने दुन इंटरनेशनल स्कूल को 45-0 से हराया।
बालिका वर्ग में:-
पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 12-2 से हराया।
2 विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 14-06 से हराया।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, रितु राज पुनीत कुमार, मो एजाज अहमद, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी अराधना कुमारी सिंह और भावना कुमारी उपस्थित थे।