PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में 51वें दिन के ओपन टू ऑल बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वाटर फाइनल राउंड के सभी क्रिकेट मैच समाप्त हो गये है और अब जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में मंगलवार के अहले सुबह 08:00 बजे से ओपन टू ऑल बालक क्वाटर फाइनल राउंड, सेमीफाइनल एवं फाइनल क्रिकेट के मैच प्रारम्भ होंगे।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता में ओपन टू ऑल बालक वर्ग के प्री क्वाटर फाइनल राउंड के सभी मैच समाप्त हों चुके है। अब क्वाटर राउंड के खेल की प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में सोमवार के संध्या सभी प्री क्वाटर फाइनल राउंड के विजय टीमों के बीच ड्रा के माध्यम से टाई सीट का निर्माण हुआ है। प्री क्वाटर फाइनल राउंड में विजय हुईं टीम कुछ इस तरह से है।
1. मधुबनी सिपाही टोला, पूर्णिया
2. पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब, पूर्णिया
3. केआरएनसीसी, पूर्णिया
4. युवा क्रिकेट क्लब, सहरसा
5. स्टार 11 क्रिकेट क्लब पूर्णिया
6. दीपक इलेवन रंगभूमि, पूर्णिया
7. द्रोण क्रिकेट क्लब, बनमनखी
8. आशिकी क्रिकेट क्लब, पूर्णिया
9. टीम पुलिस लाइन पूर्णिया ने सोमवार को अपने प्री क्वाटर फाइनल राउंड के मैच को जीत क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बना लिया है जिनका ड्रा के बाद इस प्रकार से मैच निर्धारित हुआ है।
मैच संख्या 1:- स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब
मैच संख्या 2:- मधुबनी सिपाही टोला बनाम टीम पुलिस लाइन
मैच संख्या 3:- द्रोण क्रिकेट क्लब पूर्णिया बनाम दीपक इलेवन रंगभूमि पूर्णिया
मैच संख्या 4:- केआरएनसीसी बनाम आशिकी क्रिकेट क्लब पूर्णिया
मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से क्वाटर फाइनल मैच होंगे। क्वाटर फाइनल में कुल 9 टीमों का प्रवेश है। जिसमे ड्रा के आधार पर युवा क्लब सहरसा को क्वाटर फाइनल में स्थान नहीं मिला है। मंगलवार को ही ओपन टू ऑल बालक के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेले जायेंगे और ओपन टू बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह पनोरमा स्पोर्ट्स -7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा होंगे।
हरिओम झा ने यह बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का सीधा प्रसारण भी सोशल साइट यूट्यूब और फेसबुक पर हों रहा है, जिसको अपने घर बैठ काफ़ी लोग देख रहें है। उन्होंने सभी टीमों से आशा प्रकट की है कि टीम अपने मैच के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले मैदान पर आ जाएं एवं सभी टीम को पूरे ड्रेस के साथ अपना प्लयेर लिस्ट हर हाल में 30 मिनट पहले ऑफिसियल टेबल पर जमा कर देना है, जिससे बाद के मैच को अंधेरा होने से पहले समाप्त किया जा सके एवं खिलाड़ियों और दर्शकों के साथ उत्साह देखने लायक है।
आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता:-
===========
1. प्रशासन इलेवन
2. मिडिया इलेवन
3. डॉ इलेवन
4. बैंक ऑफ बड़ौदा
5. आईरा इलेवन बिहार
6. पंजाब नेशनल बैंक।
7. इंडियन एअर फोर्स
8. एस एस बी
9. आई टी बी टी
10. एन सी सी
11. ग्रीन पूर्णिया
12. समाजिक कार्यकर्ता इलेवन
13. लाइंस क्लब पूर्णिया
14. स्कूल निदेशक इलेवन
15. व्यवसायी इलेवन
16. टीचर्स इलेवन
17. अधिवक्ता इलेवन
18. एकाउंट इलेवन
19. फार्मा इलेवन
20. रजिस्टी ऑफिस
21. आयकर विभाग
22. केनरा बैंक
23. बाग़ इलेवन
24. पनोरमा स्पोर्ट्स
25. बिहार पुलिस इलेवन।
26. भारतीय स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर के साथ - साथ वरिष्ठ खेल प्रेमियों को जोड़ने का प्रयास किया गया है।
मैच के परिणाम:- ============
मैच संख्या 1:- मधुबनी सिपाही टोला बनाम सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी के बीच हुए इस मैच को मधुबनी सिपाही टोला ने जीता। मैच संख्या 2:- किंग्स इलेवन परोरा बनाम पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब पूर्णिया के इस मैच को पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब ने जीता। मैच संख्या 3:- केआरएनसीसी बनाम विन्टेज वेरियर्स के मैच को केएनआरसीसी ने जीता। मैच संख्या 4:- युवा क्रिकेट क्लब सहरसा बनाम टीम जीपी पूर्णिया के इस मैच को युवा क्रिकेट क्लब ने जीता। मैच संख्या 5 :- जगेली क्रिकेट क्लब बनाम स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के इस मैच में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब विजय रहा। मैच संख्या 6:- दीपक इलेवन रंगभूमि बनाम हन्नी इलेवन भागलपुर के इस मैच को दीपक इलेवन रंगभूमि ने जीता। मैच संख्या 7:- जिला स्कूल क्रिकेट क्लब बनाम द्रोण क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच हुए मैच को द्रोण क्रिकेट क्लब ने जीता। मैच संख्या 8:- आशिकी क्रिकेट क्लब बनाम जेएमकेसीसी मधेपुरा के बीच के मैच को आशिकी क्रिकेट क्लब ने जीता। मैच संख्या 9:- एमसीसी सुपौल बनाम टीम पुलिस लाइन के मैच को पुलिस लाइन टीम ने जीत कर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) बिहार स्टेट ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली(पूर्णिया), काजल पोद्दार(पूर्णिया), विमल मुकेश(पूर्णिया), विकाश कुमार(सुपौल), एसएस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार (पूर्णिया) एवं हरीश कुमार(पूर्णिया) मुख्य भूमिका मे रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, उद्घोषक विकाश कुमार, मंजर मोहशीन, अमृत साजन, सुश्री काजल, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री में विराट जाहिद, हरीश कुमार, मो मासूम, शिवम कुमार आदि सक्रिय रहें थे।